किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टिढोंग जलविद्युत परियोजना (Tidong Hydropower Project) में 7 मई, 2022 को टनल निर्माण कार्य के दौरान हादसा मामले में उपायुक्त ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान 5 मजदूर चट्टान में दबे थे. जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और अन्य तीन मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. ऐसे में प्रशासन ने अब एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, ताकि टिढोंग परियोजना में हुई घटना की सच्चाई का पता चल सके.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि जिला किन्नौर के मुरंग तहसील के अंतर्गत टिढोंग जलविद्युत परियोजना के टनल निर्माण कार्य के दौरान पांच मजदूरों के ऊपर टनल के अंदर चट्टान गिरे थे, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी और तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में परियोजना प्रबंधन की ओर से किस प्रकार की लापरवाही या निर्माण कार्य की दौरान मजदूरों की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गए थे या नहीं इसको लेकर एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया गया है. ताकि निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे के बारे में सच्चाई सामने आ सके.