शिमला:पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. एक ओर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल में भी कोरोना पांव पसार रहा है. यहां रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी शिमला में रविवार को कोरोना के 11 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है.
दरअसल शिमला में रविवार सुबह कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं. वहीं, रविवार दोपहर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. शिमला के बैनमोर, संजौली, टुटू और एजी ऑफिस में कोरोना ने दस्तक दी है. कोरोना मामले सामने आने के बाद इन इलाकों को सील किया गया है. एजी ऑफिस के एक कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद एजी ऑफिस को सील किया गया है.
प्रशासन अब इन इलाकों को सेनिटाइज कर रहा है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद शिमला जिला के डीसी अमित कश्यप ने लोगों से भीड़भाड़ के क्षेत्र में न जाने की अपील की है. अमित कश्यप ने लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शिमला जिला में अभी तक कोरोना के 136 ही मामले सामने आए हैं. यह मामले बाकी जिलों के मुकाबले कम हैं.