शिमलाःराजधानी शिमला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. त्यौहारी सीजन में शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कोरोना ज्यादा न फैले ओर कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस की टीम फील्ड में उतार दी है.
इसकी जानकारी जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने मंगलवार को दी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बैठक की ओर त्यौहारी सीजन के दौरान बाजारों में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने व सुरक्षा प्रदान करने की दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने बाजारों में दुकानों के बाहर सड़कों पर फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए, ताकि अनावश्यक रूप से भीड़ को बढ़ने से रोका जा सके. इसके अलावा शहर को सेक्टरों में बांट दिया गया हैं और एसडीएम, तहसीलदारों की तैनाती की गई हैं, जोकि भीड़ पर नजर रखेंगे.
उन्होंने सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी को शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर आए. कोविड-19 महामारी को देखते हुए त्यौहारी दिनों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार की ओर से जारी की गई सभी सलाहों की अनुपालना सुनिश्चित करें.
इस दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा लोग दो गज की दूरी के नियम को भी सुनिश्चित करें.बता दें राजधानी के बाजारों में इन दिनों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
कोविड नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला प्रशासन या पुलिस का कोई अधिकारी कहीं नजर नही आ रहा है और न ही पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, ऐसे में शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.