शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बात करें प्रदेश की राजधानी शिमला की तो यहां भी रविवार को जमकर बर्फबारी (snowfall in shimla) हुई है. बर्फबारी के कारण शहर की सड़कें भी सुबह से ही अवरुद्ध हो गई (Road closed in Shimla) हैं. ऐसे में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला नगर में बर्फबारी के दौरान सड़कों को आवागमन के लिए सुचारू बनाने के उद्देश्य से विभिन्न सड़कों का जायजा लिया.
आदित्य नेगी ने अधिकारियों (shimla administration alert regarding snowfall) को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखें, ताकि गाड़ियों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी बर्फबारी के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े. उपायुक्त ने इस संबंध में सड़कों पर से तुरंत बर्फ हटाने के निर्देश (heavy snowfall in himachal) दिए. उन्होंने रविवार की सुबह शिमला के संजौली, ढली, खलिनी, चलौंठी, चालौंठी बाईपास, माल रोड, व अन्य जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं पैदल मार्गों पर बर्फ साफ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने लक्कड़ बाजार सड़क को यातायात के लिए सुचारू बनाने के कार्य की निगरानी भी की.