हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीसी आदित्य नेगी ने शिमला में बर्फबारी के बाद व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए ये निर्देश - snowfall in shimla

राजधानी शिमला में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं, रविवार को डीसी आदित्य नेगी ने शिमला में बर्फबारी के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बर्फबारी के दौरान यातायात (Road closed in Shimla) को सुचारू बनाए रखे ताकि गाड़ियों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी बर्फबारी के दौरान असुविधा का सामना न करना (shimla administration alert regarding snowfall) पड़े.

snowfall in shimla
शिमला में बर्फबारी

By

Published : Jan 9, 2022, 5:48 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बात करें प्रदेश की राजधानी शिमला की तो यहां भी रविवार को जमकर बर्फबारी (snowfall in shimla) हुई है. बर्फबारी के कारण शहर की सड़कें भी सुबह से ही अवरुद्ध हो गई (Road closed in Shimla) हैं. ऐसे में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला नगर में बर्फबारी के दौरान सड़कों को आवागमन के लिए सुचारू बनाने के उद्देश्य से विभिन्न सड़कों का जायजा लिया.

आदित्य नेगी ने अधिकारियों (shimla administration alert regarding snowfall) को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखें, ताकि गाड़ियों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी बर्फबारी के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े. उपायुक्त ने इस संबंध में सड़कों पर से तुरंत बर्फ हटाने के निर्देश (heavy snowfall in himachal) दिए. उन्होंने रविवार की सुबह शिमला के संजौली, ढली, खलिनी, चलौंठी, चालौंठी बाईपास, माल रोड, व अन्य जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं पैदल मार्गों पर बर्फ साफ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने लक्कड़ बाजार सड़क को यातायात के लिए सुचारू बनाने के कार्य की निगरानी भी की.


इस दौरान आयुक्त नगर निगम (shimla administration on snowfall) आशीष कोहली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी उपमंडलाधिकारी तथा अन्य स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सड़कों व संपर्क मार्गों को सुचारू बनाने का कार्य किया जा रहा है. दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई

ये भी पढ़ें:Bhartiya kisan sangh himachal: भारतीय किसान संघ हिमाचल का 11 जनवरी को धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details