किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब जंगली जानवर का खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते लोगों को डर के साएं में रात गुजारनी पड़ रही है. जंगली जानवर के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है.
डीएफओ किन्नौर चमन राव ने कहा कि सर्दियों में पहाड़ियों में अधिक बर्फभारी के कारण जंगली जानवर निचले क्षेत्रो में उतरते है और ऐसे में रात को लोगों को खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन विभाग किन्नौर की तरफ से जिला के तीनों ब्लॉक में बर्फानी तेंदुआ और भालू से बचाव के लिए पिंजरे और जाल भेजे जा रहे है. जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रो में जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है उन सभी स्थानों पर इन पिंजरे, जालियों को लगाया जाएगा. डीएफओ ने लोगों को बर्फबारी के दौरान जंगलों की ओर नहीं जाने की अपील की है.