शिमला:प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, इसी बीच ठियोग में भी राजनीतिक हलचलें चल रही हैं और नेता अपनी दावेदारी में जुटे हैं कि कैसे टिकट लिया जाए. इसी बीच ठियोग कुमारसैन विधानसभा हल्के से एक शख्स ने नेताओं को सोचने पर विवश कर दिया है. इन दिनों यह शख्स सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां क्षेत्र में इन दिनों ग्रीनबेरी संस्था के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता का नाम हर किसी की जुबां पर है. हर कोइ उन्हें अपने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बुला रहा है.
ठियोग के देवरीघाट में भी ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल मेले में राजेश कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जंहा पर स्थानीय कमेटी और जनता सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. मेले में (Dangal Mela in Devrighat) प्रदेश सहित दूसरे राज्यों और विदेशों के भी पहलवानों ने दंगल में भाग लिया और अखाड़े में खूब दाव पेंच लगाकर एक दूसरे को पटकनी दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी पधारे राजेश कुमार गुप्ता ने (Rajesh Kumar Gupta founder of Greenberry Foundation) स्थानीय मेला कमेटी का इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार लोगों को एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए साढ़े 3 लाख रुपये दान किए और साथ ही जनोग में बन रहे मंदिर के लिए 2 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि समाज सेवा का क्रम लगातार जारी है और जनता का सहयोग मिलता रहा तो वे लगातार लोगों के बीच इसी तरह आते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों के लिए पढ़ाई और उनकी शादी में आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं, फिर वो चाहे किसी भी समुदाय से क्यों न हो वह उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद रहा तो वे समाज सेवा के इस कार्य को जीवनपर्यंत जारी रखेंगे जब तक वे जिंदा है.