हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को मानसून ने दिए गहरे जख्म, 1,151 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान - हिमाचल में किसानों को मुआवजा

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को न केवल मानसून बल्कि बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के दौरान भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. मानसून सीजन (Himachal during Monsoon) में हिमाचल को इस बार 1,151 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. विधानसभा के बजट सत्र में के दौरान विधायक रोहित ठाकुर द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जवाब दिया.

Minister Mahendra Singh Thakur
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Mar 7, 2022, 9:01 PM IST

शिमला:पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को न केवल मानसून बल्कि बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के दौरान भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. मानसून सीजन (Himachal during Monsoon) में हिमाचल को इस बार 1,151 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. विधानसभा के बजट सत्र में इस नुकसान को लेकर जानकारी दी गई है. जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने बर्फबारी के दौरान होने वाले नुकसान पर सवाल किया था. जवाब में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों और बागवानों को राहत देने की पक्षधर है.

इस संबंध में राज्य सरकार ने रिलीफ मैनुअल में संशोधन कर मुआवजा राशि बढ़ाने का आग्रह किया है. इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष अप्रैल और मई में बेमौसमी ओलावृष्टि और बर्फबारी (Damage due to Hailstorm in Himachal) से किसानों और बागवानों को 211 करोड़ का नुकसान हुआ था. इस दौरान कृषि क्षेत्र को 72 करोड 82 लाख और बागवानी क्षेत्र को 138 करोड़ 69 लाख का नुकसान हुआ.

पिछले साल मानसून सीजन में हिमाचल को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए नवंबर महीने में 14 से 17 तारीख तक केंद्रीय टीम संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार की अगुवाई में सात सदस्यों की टीम प्रदेश के दौरे पर आई थी. मंत्री ने बताया कि पूरे मानसून सीजन में 1151 करोड़ 70 लाख का नुकसान हुआ था. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने भी अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है. प्रस्ताव के माध्यम से किसानों को मिलने वाले मुआवजे (Compensation to farmers in Himachal) को दुगना करने का आग्रह किया गया है.

जैसे ही केंद्र सरकार से कोई राहत आएगी मानकों के अनुसार किसानों और बागवानों में मुआवजा आवंटित किया जाएगा. इसके अलावा सदन में माकपा विधायक राकेश सिंघा ने अपने सवाल में बागवानी प्रोजेक्ट (Horticulture projects in Himachal) के तहत बनाए जा रहे क्लस्टर को रिव्यू करने और छतों के पानी का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का मामला उठाया. जवाब में बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि यह परियोजना पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में स्वीकृत हुई थी. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन में अब इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं है.

जेओए लाइब्रेरियन के 700 पदों को भरेगी सरकार:हिमाचल सरकार जेओए लाइब्रेरियन के 700 पद भरेगी. विधानसभा के बजट सत्र में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रश्नकाल में कॉलेज लाइब्रेरियन (JOA Librarian post in Himachal) के खाली पदों का मामला उठाया. उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश सरकार ने पंद्रह बीस वर्षों से कॉलेजों में लाइब्रेरियन के पदों को नहीं भरा है. इससे जिन युवाओं ने ये कोर्स पास किए हैं, वे ओवरएज हो गए हैं. जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी लाइब्रेरियन के 122 स्वीकृत पदों में से 59 खाली हैं. इन पदों को भरने का मामला सरकार के विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार जूनियर आफिस असिस्टेंट के 700 पदों को भरेगी.

भेड़-बकरियों की दुर्घटना में मौत पर बढ़ाई जाए मुआवजा राशि:एक अन्य सवाल में भरमौर के विधायक जियालाल ठाकुर ने वाहन की चपेट में आने से भेड़ बकरियों की मौत पर मुआवजा राशि बढ़ाने की बात कही. जियालाल ने सवाल उठाया कि गद्दी समुदाय के जिन भेड़ पालकों की भेड़-बकरियों की वाहन की चपेट में आने से मौत होती है, उसमें विभाग उचित कार्रवाई नहीं करता है. उन्होंने विधानसभा में मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की भी मांग उठाई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर जेएंडके का कब्जा, बना डाली 9.5 किमी लंबी सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details