शिमला/कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण किन्नौर में तीन पर्यटकों की ठंड लगने से मौत हो गई है. यह पर्यटक गोवा और मुंबई के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान दीपक नारायण (58), राजेंद्र पाठक (65) और अशोक मधुकर (64) के रूप में हुई है. बता दें कि बर्फबारी से तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, शिमला और चंबा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग, ग्रांफु-काजा-समदो मार्ग 67 मार्ग यातायात की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं.
अकेले लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 56, कुल्लू में 1, और चंबा में 7 मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं और अंधड़ ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिमला और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर इस साल पहली बार बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में 18, हंसा में 10 और केलंग में तीन सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. डल्हौजी में 77 मिमी और ओलिंडा में 60 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. चंबा के खेरी में 57, ऊना में 53, बंगाणा में 50, नगरोटा सूरियां में 41, सलूणी में 36, धर्मशाला में 16, कसौली में 14, नादौन में 11 और भरमौर में 10 मिमी बारिश हुई है.
लाहौल स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई है जिस कारण घाटी में मनाली और केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही रूक गई है और घाटी में प्रशासन ने पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी आधा फुट के करीब बर्फ की परत जमी है. लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन तौर पर रोक लगा दी है. वहीं, उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने सैलानियों व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक तौर पर पहाड़ का रूख न करें जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाते.