हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दलित शोषण मुक्ति मंच का विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन, इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष को घेरा - दलित शोषण मुक्ति मंच का विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन

दलित शोषण मुक्ति मंच का कहना है कि आए दिन दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार उनके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. मजबूर होकर उन्हें विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. मंच का कहना है कि अब तक विपक्ष भी दलितों को दरकिनार कर रहा है, जिसके कारण दलित समाज आहत हुआ है.

दलित शोषण मुक्ति मंच का प्रदर्शन
दलित शोषण मुक्ति मंच का प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:06 PM IST

शिमला: दलित शोषण मुक्ति मंच ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शोषण मुक्ति मंच का कहना है कि आए दिन दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार उनके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. मजबूर होकर उन्हें विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. मंच का कहना है कि अब तक विपक्ष भी दलितों को दरकिनार कर रहा है, जिसके कारण दलित समाज आहत हुआ है.

भीम आर्मी के अध्यक्ष रवि कुमार ने धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उनका कहना था कि दलितों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार अपना फर्ज निभाने में नाकाम रही है, जिसके कारण यह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. चाहे सरकार हो या विपक्ष दोनों ने दलितों को दरकिनार किया है.

दलित शोषण मुक्ति मंच का कहना है अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को भी मंच ने घेरा है. मंच का कहना है कि विक्रमादित्य भी सवर्णों के साथ खड़े हैं और दलितों को दरकिनार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर हादसा: राहत-बचाव कार्य के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से आ रहे चॉपर

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details