हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में दलित शोषण मुक्ति सभा का प्रदर्शन, प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग - शिमला दलित मोर्चा

शिमला में दलित शोषण मुक्ति सभा ने डीसी ऑफिर के बाहर प्रदर्शन किया. दलित सभा ने आरोप लगाए कि प्रदेश में दलितों के साथ भेदभाव और अत्याचार की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ गए है.

Dalit Morcha Sabha protests against government in Shimla
दलित शोषण मुक्ति सभा

By

Published : Jul 28, 2020, 3:24 PM IST

शिमलाःहिमाचल में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति सभा ने शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. दलित शोषण मुक्ति सभा ने सरकार से दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की. साथ ही सभा ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

दलित सभा ने आरोप लगाए कि प्रदेश में दलितों के साथ भेदभाव और अत्याचार की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ गए हैं. कुमारसैन में ठेकेदार की मौत के बाद उसकी दलित पत्नी को एक्सिन काम के पैसे नहीं दे रहा है. इसके अलावा करसोग में भी दलित महिला की हत्या की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

सभा के अध्यक्ष जगत राम ने कहा कि प्रदेश में हर रोज दलित उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार इन मामलों को लेकर ठोस कदम उठा रही है. एट्रोसिटी एक्ट में मामला तक दर्ज नहीं किया गया और न ही कोई मुआवजा दिया गया.

इसके अलावा कुमारसैन में एक ठेकेदार ने एसडीएम कार्यालय का काम किया, लेकिन उसकी पत्नी को काम का पैसा नहीं दिया जा रहा है और उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर डीसी शिमला को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अभी तक दलित महिला को राशि नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि दलितों को मंदिर में जाने से रोकने की घटाए भी सामने आ रही है.

जगत राम ने कहा कि सरकार की ओर से जल्द दलितों पर हो रहे अत्याचारों को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में प्रदेश भर में दलित सभा सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.

ये भी पढ़ें:खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details