हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा LPG सिलेंडर, ऐसे करें बुकिंग - cheap gas cylinder in holi

देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है. महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं.

LPG Gas cylinder booking
सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा LPG सिलेंडर

By

Published : Mar 14, 2022, 5:21 PM IST

हैदराबाद:आपका भी गैस सिलेंडर खरीदने का प्लान है या फिर आप भी होली से पहले सस्ते में एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas) बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं वो भी सिर्फ 634 रुपये में.

बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है. महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं.

आम सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का: इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर से वजन में काफी हल्का है. इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है. यह देखने में भी काफी काफी सुंदर है. घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का है.

मिलेगी 10 किलो गैस: बता दें कि कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.

सिर्फ 634 रुपये कीमत:इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा: यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है. इसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा. ये सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा. यानी कि ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें-लोगों की 'फेवरेट मैगी' हुई महंगी, कंपनी ने बढ़ाए दाम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details