हैदराबाद:आपका भी गैस सिलेंडर खरीदने का प्लान है या फिर आप भी होली से पहले सस्ते में एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas) बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं वो भी सिर्फ 634 रुपये में.
बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है. महंगाई के समय में आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं.
आम सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का: इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर से वजन में काफी हल्का है. इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है. यह देखने में भी काफी काफी सुंदर है. घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50 फीसदी हल्का है.
मिलेगी 10 किलो गैस: बता दें कि कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.