शिमला: रामपुर उपमंडल की ननखड़ी तहसील के थैली गांव में बीती रात सिलेंडर फटने के कारण एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
रसोई में सिलेंडर फटने से भड़की आग, मकान पूरी तरह से जलकर राख
आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस आगजनी की घटना में एक नेपाली जख्मी हुआ है. घटना के दौरान घायल व्यक्ति के पेट में पेट में पत्थर लगा था. स्थानीय लोगों ने उसे रामपुर खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. ये मकान लोक निर्माण विभाग ननखड़ी में बतौर चालक तैनात सुशील कुमार का बताया जा रहा है. इस आगजनी की घटना में एक नेपाली जख्मी हुआ है. घटना के दौरान घायल व्यक्ति के पेट में पेट में पत्थर लगा था. स्थानीय लोगों ने उसे रामपुर खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है.
बता दें कि घटनास्थल से दमकल विभाग का कार्यालय लगभग 45 से 50 किलोमीटर दूर है. अधिक दूरी होने के कारण फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई. घटना के बाद लोगों ने गांव के नजदीक दमकल विभाग का कार्यालय खोलने की मांग की है