शिमला: कालका-शिमला एनएच पर संकट मोचन मंदिर के पास एक गैराज में सोमवार की सुबह आग लग गई. आग की चपेट में आने से गैराज की बाहर खड़ी एक कार भी राख हो गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.
शिमला में सिलेंडर फटने से गैराज में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में गैराज मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.
कांसेप्ट ईमेज
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के गैराज में आग लगी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई, थोड़ी देर बाद गैराज में रखे वेल्डिंग सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद लोगों की नींद खुली. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में गैराज मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.