शिमला:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान 'तौउते' के बाद अब पश्चिम बंगाल-ओडिशा में में नया तूफान 'यास' को लेकर चेतावानी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.
23 मई तक खराब रहेगा मौसम
वहीं, हिमाचल प्रदेश में चक्रवात तूफान 'यास का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में इस तूफान के असर से इनकार किया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि 'यास' चक्रवाती तूफान का हिमाचल में कोई प्रभाव नहीं रहेगा. इसको लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि प्रदेश में 23 मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.