हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या चक्रवाती तूफान 'यास' मचाएगा तबाही या धीमी पड़ेगी रफ्तार? - भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

हिमाचल प्रदेश में चक्रवात तूफान 'यास का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में इस तूफान के असर से इनकार किया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि 'यास' चक्रवाती तूफान का हिमाचल में कोई प्रभाव नहीं रहेगा.

Cyclone storm yaas
चक्रवाती तूफान

By

Published : May 22, 2021, 1:04 PM IST

शिमला:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान 'तौउते' के बाद अब पश्चिम बंगाल-ओडिशा में में नया तूफान 'यास' को लेकर चेतावानी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

23 मई तक खराब रहेगा मौसम

वहीं, हिमाचल प्रदेश में चक्रवात तूफान 'यास का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में इस तूफान के असर से इनकार किया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि 'यास' चक्रवाती तूफान का हिमाचल में कोई प्रभाव नहीं रहेगा. इसको लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि प्रदेश में 23 मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 22 मई को कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है. ये कम दबाव वाला क्षेत्र अगले 72 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इस दौरान पूर्वी तटीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना है और समुद्र की लहरों में उछाल देखा जा सकता है.

26 मई को ये चक्रवाती तूफान देश के पश्चिमी तटीय राज्यों से टकरा सकता है. यास तूफान का सबसे ज्यादा असर अंडमान निकोबार द्वीप, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा. जहां तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कुल्लू में NHPC की निर्माणाधीन टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत, 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details