शिमला: कोरोना महामारी से जहां समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. वहीं, कोरोना के कारण स्कूल भी बंद किए गए हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है लेकिन इस दौरान कुछ शरारती तत्वों का चेहरा भी सामने आया है.
यह लोग छात्राओं की ऑनलाइन क्लास की आईडी हैक कर अश्लील हरकत कर रहे थे. साइबर विभाग ने ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया है. ऐसे ही मामले में 2 महीने पहले शिमला शहर के एक नामी स्कूल के 3 छात्रों ने एक लड़कियों के स्कूल के ऑनलाइन क्लास को हैक कर उसमें अश्लील संदेश भेजना शुरू कर दिया.
स्कूल की प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और फिर साइबर विभाग सक्रिय हुआ. गुप्तचर विभाग के साइबर पुलिस ने ऑनलाइन पढ़ाई में अनिधकृत रूप से हस्तक्षेप कर अश्लील हरकत करने वालों का पर्दाफाश कर दिया. यह शातिर छात्र शहर के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र है. गुप्तचर विभाग के सायबर थाना ने 3 छात्रों को ट्रेस किया है.