शिमला:राजधानी में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक शिकायतकर्ता के अकाउंट से 2 लाख 44 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल (cyber fraud registered in shimla)लिए, जबकि हैरानी की बात यह है कि उक्त शिकायतकर्ता ने न तो इस संबंध में किसी से अपना OTP शेयर किया था और न ही किसी को अपना ऑनलाइन पासवर्ड बताया था.
4 ट्रांजेक्शन में निकाला गया रुपया:जानकारी के मुताबिक मोहन लाल शर्मा पुत्र कृपा राम शर्मा निवासी कृष्णा निवास सेट नंबर 1 प्रथम तल, गोयल अपार्टमेंट कसुम्पटी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके बैंक अकाउंट नंबर 1083602719 से ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की गई. कुल 2,44,000 के 4 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें पहला पाल ट्रांजेक्शन 24,999, दूसरा 70,000, तीसरा 99000 और चौथा 50,000 रुपए का किया गया.