शिमला:कोरोना काल में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महामारी के कारण ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. वहीं, बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही है. इसी वजह से जालसाज गलत जानकारी देकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें जालसाज एसएमएस व वाट्सएप पर एक मैसेज वायरल कर रहे हैं. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों को फ्री में लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्ट फोन दे रही है.
साइबर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे किसी फर्जी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा न करें. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है, जिसमें सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाले को अपनी निजी जानकारी भरने के लिए कहा जाता है. ऐसे में यदि आप इस लिंक पर अपनी निजी जानकारी भरते हैं तो आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
वाट्सएप पर वायरल हुए इस मैसेज में साइबर ठग लोगों से मैसेज को शेयर करने की अपील भी कर रहे हैं, जिसमें साइबर ठगों की ओर से कहा गया है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि जिन लोगों को लैपटॉप की आवश्यकता हो, वह इसे प्राप्त कर सकें. हमारे देश की साक्षरता दर में सुधार किया जा सके. राज्य साइबर थाना साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी वायरल मैसेज पर विश्वास न करें. इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी मैसेज में दिए गए लिंक पर साझा न करें.