हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये एप्लीकेशन डाउनलोड करो नहीं तो कट जाएगी घर की बिजली, ऐसा ही एक मैसेज और 49,514 खाते से गायब - एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही अकाउंट

शिमला के नवबहार के रहने वाले अश्विनी धीमान (cyber fraud in shimla) को बीते 18 जून को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आता है कि आपके घर की बिजली 20 जून को काट दी जाएगी. अगर बिजली काटने से रोकनी है तो एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. जैसे ही अश्विनी धीमान ने ये एप्लीकेशन डाउनलोड की तो कुछ देर के बाद ही उनके अकाउंट से 49,514 रुपये निकाल लिए गए. पढ़ें पूरा मामला...

cyber fraud in shimla
पुलिस थाना ढली.

By

Published : Jun 21, 2022, 6:03 PM IST

शिमला:नवबहार के रहने वाले अश्विनी धीमान को बीते 18 जून को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आता है कि आपके घर की बिजली 20 जून को काट दी जाएगी. अगर बिजली काटने से रोकनी है तो एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. जैसे ही अश्विनी धीमान ने ये एप्लीकेशन डाउनलोड की तो कुछ देर के बाद ही उनके अकाउंट से 49,514 रुपये निकाल लिए गए. अब जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो पता लगा कि इससे पैसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए हैं. जिसके बाद मंगलवार सुबह इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई है.

इस तरह के मैसेज अश्विनी धीमान को ही नहीं बल्कि शहर में लगभग सभी लोगों को आ रहे हैं. कुछ शातिरों ने ठगी का नया तरीका निकाला है, जिसमें एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार अश्विनी धीमान S/O प्रेम दास धीमान निवासी धीमान निवास कोम्बेरी कॉटेज नवबहार शिमला ने पुलिस में शिकायत दी है कि बीते 18 जून को मोबाइल नंबर 62897-85630 से रात 9:30 बजे मैसेज आया कि उनकी बिजली 20 जून को काट दी जाएगी. मैसेज में लिखा कि उसे एक डेस्क एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा. जैसे ही एप्लीकेशन डाउनलोड की खाते से पैसे गायब हो गए.

पुलिस बोली किसी भी अनजान नंबर पर बिना वेरिफाई किए हुए विश्वास न करें:शिमला साइबर पुलिस की ओर से बार-बार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर या मैसेज पर तुरंत (cyber fraud in shimla) रिएक्ट न करें. इसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर क्राइम शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर का कहना है कि लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है. कुछ साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. उनका कहना है कि अगर इस तरह के मैसेज और कॉल आते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Sirmaur Congress Committee Dissolved: सिरमौर कांग्रेस विवाद पर पार्टी आलाकमान इन एक्शन, जिला कमेटी की भंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details