शिमला:नवबहार के रहने वाले अश्विनी धीमान को बीते 18 जून को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आता है कि आपके घर की बिजली 20 जून को काट दी जाएगी. अगर बिजली काटने से रोकनी है तो एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. जैसे ही अश्विनी धीमान ने ये एप्लीकेशन डाउनलोड की तो कुछ देर के बाद ही उनके अकाउंट से 49,514 रुपये निकाल लिए गए. अब जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो पता लगा कि इससे पैसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए हैं. जिसके बाद मंगलवार सुबह इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई है.
इस तरह के मैसेज अश्विनी धीमान को ही नहीं बल्कि शहर में लगभग सभी लोगों को आ रहे हैं. कुछ शातिरों ने ठगी का नया तरीका निकाला है, जिसमें एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार अश्विनी धीमान S/O प्रेम दास धीमान निवासी धीमान निवास कोम्बेरी कॉटेज नवबहार शिमला ने पुलिस में शिकायत दी है कि बीते 18 जून को मोबाइल नंबर 62897-85630 से रात 9:30 बजे मैसेज आया कि उनकी बिजली 20 जून को काट दी जाएगी. मैसेज में लिखा कि उसे एक डेस्क एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा. जैसे ही एप्लीकेशन डाउनलोड की खाते से पैसे गायब हो गए.