हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साइबर ठगी का नया पैंतरा! वीडियो कॉल पर लोग हो रहे शिकार - साइबर ठगी का नया पैंतरा!

आजकल साइबर ठग फोन से लेकर सोशल मीडिया तक को हथियार बनाकर ठगी को अंजाम देते हैं. आधुनिकता के इस दौर में साइबर ठग भी अपना ठगी का तरीका बदल रहे हैं. अब साइबर ठग वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों को चूना लगा रहे हैं.

साइबर ठग
साइबर ठग

By

Published : Feb 18, 2021, 7:09 PM IST

शिमला:आधुनिकता के इस दौर में अपराध का तरीका बदल गया है. अब दिन प्रतिदिन आनलाइन फ्रॉड या साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इंटरनेट ने लोगों की ही जिंदगी नहीं बदली है, चोरी और ठगी के तरीके भी बदल डाले हैं. अब साइबर ठग भी अपना ठगी का तरीका बदल रहे हैं. अब साइबर ठग वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों को चूना लगा रहे हैं.

अगर राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी वीडियो कॉल के जरिए ठगी या ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. फेस मॉर्फिंग के जरिए लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. पीड़ित शख्स ने मेल के जरिये साइबर सेल में अपनी शिकायत भेजी थी.

पैसे नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी

महिला के साथ पीड़ित की वीडियो कॉल पर कई बार बातचीत हुई और इसी दौरान साइबर ठगों ने पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद महिला ने पीड़ित शख्स से रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी और पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी. आरोपियों की धमकी और बदनामी के डर से उसने साइबर ठगों के बताए ई-वॉलेट में 70 हजार रुपये जमा करवा दिए.

साइबर क्राइम

पूरी प्लानिंग के साथ दिया जाता है वारदात को अंजाम

इस तरह के मामलों को अंजाम देने के लिए शातिरों द्वारा ज्यादातर महिलाओं का इस्तेमाल किया जा है. साइबर ठग महिलाओं के सहारे पुरुषों को फंसाते हैं. भरोसे से लेकर दोस्ती और प्यार तक का सहारा लिया जाता है. इस दौरान महिला की तरफ से शिकार बनाए जा रहे शख्स के बारे में कोई सीक्रेट या उसकी न्यूड तस्वीर या वीडियो ले ली जाती है. इसके सहारे पीड़ित से कोई जानकारी, सीक्रेट या रुपये ऐंठे जाते हैं. इसे सीधे शब्दों में ब्लैकमेलिंग कह सकते हैं लेकिन इसे बकायदा पूरी प्लानिंग और जाल बिछाकर अंजाम दिया जाता है.

साइबर ठगों ने फेंका जाल

शिमला में रहने वाले एक शख्स को एक महिला ने फोन किया. पीड़ित के मुताबिक उसे रॉन्ग नंबर के बहाने महिला ने फोन किया. पहली बार रॉन्ग नंबर के बहाने कुछ देर बात हुई और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे वीडियो कॉल में बातचीत शुरू हो गई. साइबर ठगों ने महिला के जरिये उस शख्स को फंसाने के लिए ये जाल फेंका था.

पुलिस तक पहुंचा मामला

इसके बाद पीड़ित शख्स ने मेल के जरिये एक शिकायत साइबर पुलिस को भेजी. साइबर सेल ने मामला दर्ज कर पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी. बैंक की मदद से उस ई-वॉलेट का पता लगवाया गया, जिसमें पीड़ित ने 70 हजार रुपये जमा करवाए थे.

साइबर क्राइम

जब तक साइबर पुलिस ई-वॉलेट तक पहुंची शातिर ठगों ने ज्यादातर रुपये निकाल लिए थे. ई-वॉलेट में सिर्फ 25 हजार रुपये ही बचे थे. पुलिस ने उस अकाउंट फ्रीज करवाया और वॉलेट से बरामद 25 हजार रुपये पीड़ित को लौटाए गए.

ये भी पढ़ें: पंजाब से बीजेपी के पतन की शुरुआत, 2022 में प्रदेश की जनता भी देगी जवाब: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details