शिमला:देशभर के साथ हिमाचल में भी साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग आए दिन लोगों को ठगने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं. अब साइबर ठगों ने कोरोना की बूस्टर डोज के नाम पर ठगी करना शुरू (booster dose cyber fraud in shimla) कर दिया है. इसी को लेकर शिमला पुलिस ने लोगों को अलर्ट करना भी शुरू कर दिया है. शिमला पुलिस एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि साइबर ठगों ने अब ठगी का एक नया तरीका अपनाया है.
साइबर ठग लोगों को फोन करते हैं और पूछते हैं कि क्या उन्हें कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. जब व्यक्ति कहता है कि वो कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं. तब साइबर ठग (cyber fraud in shimla) उन्हें कहता है कि आप का रजिस्ट्रेशन बूस्टर डोज के लिए करना है और इसके लिए बैंक खाते से जुड़ी जानकारी और खासकर आपके बैंक खाते से जुड़ा नंबर मांगते हैं. जिसपर ठग एक ओटीपी भेजते हैं और जैसे ही वो ओटीपी लोग ठग को बताते हैं बैंक खाते से पैसे निकल जाते हैं. इस तरह शातिराना अंदाज से ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं.