हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में आठ घंटे की मिलेगी कर्फ्यू में छूट, इस समय तक खुली रहेगी दुकानें - शिमला न्यूज

शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन-4 के तहत सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसे लागू किया जा रहा है. जिला में बुधवार से आठ घण्टे की कर्फ्यू में छूट मिलेगी.

Curfew relaxation for eight hours in Shimla
अब आठ घंटे की मिलेगी कर्फ्यू में छूट, राजधानी में इस समय तक खुली रहेगी दुकानें

By

Published : May 19, 2020, 10:45 PM IST

शिमलाः कोरोना को लेकर लॉकडाउन-4 शुरू होने के साथ ही हिमाचल के कई जिलों में कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू में ढील का समय आठ घण्टे कर दिया गया है. राजधानी में सुबह 9:30 से 5:30 बजे तक अब दुकानें खुली रहेगी.

हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलना होगा. ढील का समय बढ़ने से लोगों के साथ कारोबारियों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही शिमला में ढाबों ओर हलवाई की दुकानों को रविवार को भी खोलने की छूट दी है. शिमला में अब तक 7 घण्टे ही कर्फ्यू में छूट दी जा रही थी .

वीडियो रिपोर्ट
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन-4 के तहत सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसे लागू किया जा रहा है. जिला में बुधवार से आठ घण्टे की कर्फ्यू में छूट मिलेगी. हालांकि स्टेशनरी की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन ही खुली रहेगी. उन्होंने कहा कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों को समाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा ओर बिना मास्क के कोई भी बाहर न घूमे. बता दें कि कोरोना को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में छूट का समय बढ़ाने के लिए दुकानदारों के द्वारा प्रशासन से मांग भी की जा रही थी. जिसको देखते हुए अब कर्फ्यू में हर रोज आठ घण्टे की छूट दी जा रही है. राजधानी में अब शाम 5:30 बजे तक दुकाने खुली रहेगी और लोग भी खरीददारी कर सकेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details