शिमला: राजधानी में समर फेस्टिवल के तहत मॉल रोड पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का दिल जीत लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पर्यटक समेत स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
बता दें कि मॉल रोड पर आयोजित असम, मध्यप्रदेश व तेलंगाना के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए. 4 जून को सुबह11बजे से शाम 4 बजे तक रिज मैदान के पुस्तकालय पर तेलंगाना की माथुरी, 11 बजे से 3 बजे तक पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास असम का बिहू, 11 बजे से 4 बजे तक रोटरी टाउन के पास गुजरात का डांडिया व गरबा के साथ-साथ त्रिशूल बेकर्ज के सामने जम्मू-कश्मीर का राउफ का आयोजन किया गया.