शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी (Himachal largest government hospital IGMC) में मरीजों को एक और राहत मिली है. अब यहां पर सीटी कॉन्ट्रास्ट भी निशुल्क होगा. पहले यह 2500 रुपए का होता था, जिससे गरीब मरीजों को परेशानी होती थी. पहले यह टेस्ट कैंसर मरीज या बीपीएल या अन्य का कार्ड धारकों (BPL card holders in Himachal) को ही निशुल्क थे, लेकिन अब आज से ही यह सभी मरीजों को सीटी कॉन्ट्रास्ट की सुविधा निशुल्क मिलेगी.
ये होगा फायदा:आईजीएमसी में प्रतिदिन 100 के लगभग सीटी स्कैन होते हैं, जिसमें 80 के लगभग सीटी कॉन्ट्रास्ट होता है. सीटी कॉन्ट्रास्ट 2500 रुपए के होने के कारण कई बार गरीब मरीज इलाज नहीं करा सकते थे, लेकिन अब सभी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. आईजीएमसी में सीटी कॉन्ट्रास्ट निशुल्क (CT contrast free in IGMC) होने से अब मरीजों की कुछ परेशानी दूर होगी.
ये दवाएं हैं फ्री: टेबलेट एजेथ्राेप्रिन, ओलांजापाइन, ओक्साजेंम्पाइन, पिरसेटम, टेरबिनफिन, माॅक्सूनाडाइन, प्लाज्मा वाल्यूम एक्पेंडर, पैरासिटामाेल, क्लीथाेडाइन, राेज्यूवैस्लेशन, कैप्सूल साइक्लाेसुप्रीन, हाइड्राेएक्सूरिया, वैलीक्लेवर, फ्यूसिडिक एसिड क्रीम, मुप्रीसिनओनिटमेंट, एस्ट्रीसिन, डिस्प्रिन, एप्रीजाेसिन, इंजेक्शन वैक्यूरिज्म, इंजेक्शन भूपिनेसाइनहैवी, इंजेक्शन डाॅक्सिटैक्सल समेत कई जरूरी दवाएं हैं, जाे मेडिकल कालेजाें में फ्री दी जाएंगी.