शिमलाःपूरे देश में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सभी शिव मंदिरों के बाहर लंबी- लंबी कतारें भक्तों की लगी रही. शिमला के सबसे प्राचीन मिडल बाज़ार के शिव मंदिर के बाहर भी भक्तों की कतारें दर्शनों के लिए दिखी.
राजधानी में बारिश हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं है. श्रद्धालु सुबह -सुबह ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना कर शिव का जलाभिषेक करने के साथ ही बेल पत्र और दूध दही चढ़ाया.
मंदिर को भी खास तरीके से फूल पत्तों से साजया गया Le. वहीं. खास इंतेज़ाम भी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए किए गए थे. मंदिर के पुजारी वासुदेव का कहना है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था ओर उसी की खुशी में शिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि का महत्व रात को है ऐसे में मंदिर में विशेष पूजा और जागरण रात को किया जाता है.