शिमला: शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को कन्या पूजन भी किया जाता है.
महाअष्टमी के दिन दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी. लोग पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं. राजधानी शिमला की बात करें तो महाअष्टमी के दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. नवरात्र के पहले दिन जहां मंदिर में भक्तों का प्रवेश वर्जित था, वहीं महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया. इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया गया. सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया और बिना फेस मास्क के मंदिरों में आने की मनाही थी.