हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में हुई भारी ओलावृष्टि से खराब हुई सेब की फसल, बागवानों को करोड़ों का नुकसान - hail strom in rampur

रामपुर उपमंडल की धारगौरा पंचायत में भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र में सेब कि फसल को करोड़ो रूपए का नुकसान पहुँचाया है. ऐसे में बागवानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि नुकसान का आकलन किया जाए और बागवानों को उनका उचित मुआवजा दिया जाए.

rampur
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 8:41 AM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में रविवार शाम करीब 4 बजे हुई ओलावृष्टि से धारगौरा पंचायत क्षेत्र में सेब की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. पंचायत के गांव गौरा, फनोटी, कापटी, कोठी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि, तूफान और तेज बारिश से सेब और अन्य फसलें खराब हो गई है.

बता दें कि क्षेत्र में पहले ही बर्फबारी से सेब की फसलें बर्बाद हो गई थी, अब ओलावृष्टि और बारिश ने रही कसर भी पूरी कर बागवानों की कमर तोड़ दी है.

आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं बागवान

ग्राम पंचायत गोरा के प्रधान अजय राणा ने बताया है कि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि, तूफान और वर्षा से सेब की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि ने सेब के पेड़ों के पत्तों को छलनी कर दिया है. इस क्षेत्र के लोग पहले ही कोरोना महामारी से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और ओलावृष्टि ने इस क्षेत्र की आर्थिक की नगदी फसल सेब को तबाह कर के लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

ओलावृष्टि से बागवानों को करोड़ों का नुकसान

उपमंडल में ओलावृष्टि से खराब हुई सेब की फसल से बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. ऐसे में उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि बागवानों के नुकसान का आंकलन किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

भारी बारिश से सड़कें भी रहीं बाधित

वहीं, देव नगर पंचायत में हुई भारी बारिश के कारण सड़क भी कुछ समय के लिए बाधित हुईं. ऐसे में यहां पर भी लोगों की आवाजाही में काफी मुश्किलें पेश आई. वहीं, कई स्थानों पर लोगों ने अपने स्तर पर ही सड़क को बहाल किया.

ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह से नाकाम, लोगों को छोड़ा राम भरोसे: राजीव शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details