हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए 65 टीमें ले रही हिस्सा - ठियोग की केलवी पंचायत

ठियोग की केलवी पंचायत के सरा मैदान में 700 से अधिक युवाओ में क्रिकेट प्रतियोगिता.1 लाख के लिए भीड़ रही हैं. 65 टीमें नशे से दूर रहने के लिए युवाओं से अपील कर रही हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांगा सहयोग.

Cricket competition organized in Theog
ठियोग में 65 टीमों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया

By

Published : Dec 28, 2019, 10:59 AM IST

शिमला/ठियोग: जिला शिमला के ठियोग में नशे से दूर रखने के लिए ऐतिहासिक मैदान सरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ठियोग की केलवी पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस सरा मैदान में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें शिमला जिले के खिलाड़ी भाग लेते हैं.

अपनी सुंदरता से शिमला में पहचान बनाए इस मैदान में 65 टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से नशे से दूर रहने का भी संदेश दे रहे हैं. पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता में करीब 700 से अधिक खिलाड़ी खेल का पर्दशन कर स्थानीय लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

प्रतियोगिता में भाग लेने आये युवाओं का कहना है कि अगर ये मैदान ठियोग ही नहीं शिमला के खूबसूरत प्राकृतिक मैदानों में से एक है और सरकार को ऐसे मैदानों में युवाओं को सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए जिससे युवा नशे से दूर खेलों में व्यस्त रहे.

वहीं, प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे कमेटी के प्रधान कुलदीप वर्मा का कहना है कि इस बार 1 लाख की राशि इस प्रतियोगिता के विजेता को दी जाएगी, जिसके लिए 65 टीमों के खिलाड़ी आपस मे भिड़ेंगे. कुलदीप ने कहा कि इस मैदान में सुविधाओं के लिए पंचायत प्रधान और स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस मैदान में अभी बहुत कम ऐसे हैं जिसे सुधारा जा सकता है जिससे ये खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सके.

आपको बता दें कि इस मैदान में हर साल कई विदेशी पर्यटक भी आते हैं और एमटीबी साइकिल रैली भी यंहा रुकती है, लेकिन सरकार की अनदेखी से स्थानीय लोग निराश हैं. लोगों यंहा इस मैदान और इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग कर हैं.

ये भी पढ़ेःचरस तस्कर को मिली 10 साल की सजा, 2016 में बरामद की गई थी करीब एक किलो चरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details