शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक भवन टाउनहॉल के जीर्णोद्धार पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन जीर्णोद्धार का एक साल पूरा होने से पहले ही इसका रंग-रोगन फीका पड़ गया है. साथ ही महापौर के कार्यालय के लिए जो कमरा दिया गया है उसमें भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं.
जब टाउनहॉल में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यालय शिफ्ट किया गया था, तब भवन की दीवारों में दरारें पड़ने के साथ-साथ पेंट भी फेड हो गया था. ऐसे में महापौर कुसुम सदरेट ने पर्यटन निगम से दोबारा रंग-रोगन करने की मांग की थी, जिसके बाद दोबारा खिड़कियों, दरवाजों पर पेंट किया जा रहा है.