ठियोगः हिमाचल प्रदेश में सरकार ने बसों के किराये में 25 फीसदी का इजाफा किया है. इस सीधा असर जनता पर पड़ने वाला है. किराये में की गई इस बढ़ोतरी के खिलाफ आम जनता ने रोष दिखाना शुरू कर दिया है. सरकार के इस फैसले पर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार को घेर रही हैं.
गुरुवार को ठियोग में भी सीपीआइएम कार्यकर्ताओं ने बस किराया बढ़ाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. इस दौरान सीपीआइएम ने ठियोग बस अड्डे पर चक्का जाम कर दिया और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सड़क के बीच में बैठ गए.
इसके चलते सड़को के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग तकरीबन 30 मिनट तक जाम में फंसे रहे. हालांकि भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़को से टस से मस न हुए. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर डीएसपी ठियोग पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत किया.