शिमलाःविधानसभा क्षेत्र ठियोग में भाजपा युवा मोर्चा और राकेश सिंघा के बीच राजनीतिक जंग शुरू हो गई है. पांच दिसंबर को ठियोग के संधू में माकपा द्वारा रोके गए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला सियासी रंग लेने लगा है.
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भारतीय युवा मोर्चा पर आरोप लगाया कि उनके कुछ कार्यकर्ता सोशल मीडिया में इस मौत पर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि प्रदर्शन की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि रामसुख की मौत चक्का जाम की वजह से हुई, जबकि वास्तव में सुखराम जिनकी आयु 70 साल है, उनको कारोना संक्रमण के चलते तीन दिसंबर को आईजीएमसी में दाखिल किया गया जबकि प्रदर्शन पांच दिसंबर को हुआ था.
राकेश सिंघा ने कहा कि उस व्यक्ति की दुखद मौत 6 दिसंबर को हुई. उन्होंने दुष्प्रचार करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे 24 घंटे में माफी मांगें. उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि मांफी नहीं मांगी तो वे दुष्प्रचार करने वालों के कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे. राकेश सिंघा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सरकार ही नहीं बल्कि लोगों व अन्य राजनीतिक पार्टियों की भी जिम्मेदारी है.