शिमला: प्रदेश में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट पर सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने निशाना साधा है. राकेश सिंघा ने धर्मशाला में आयोजित सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि मंदी के दौर में पूंजीपति डर के साये में हैं, ऐसे में कहने और करने में बहुत अंतर है.
यही नहीं राकेश सिंघा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बिजली के पुराने प्रोजेक्ट को नया दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. राकेश सिंघा ने कहा कि इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम सराहनीय है, लेकिन इस समय जब देश मे मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में प्रदेश में उद्योगों का लगाने के लिए इन्वेस्टर दुविधा में हैं.