शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 11 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इन 11 सीटों में 4 सीटें जिला शिमला की शामिल हैं. इस बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का ध्यान सेब बहुल इलाके पर है. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार कुलदीप तंवर (CPIM leader Kuldeep Tanwar) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार दारू, देवता और दबंगई के डर से दूर तीसरे मोर्चे को विकास के नाम पर वोट करेगी.
उन्होंने कहा कि जनता ने साल 2017 से अब तक ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कॉमरेड राकेश सिंघा के काम को देखा है और जनता जानती है कि तीसरा मोर्चा ही प्रदेश में विकास को गति दे सकता है. उन्होंने कहा कि राकेश सिंघा ने ठियोग की विकास की आवाज को विधानसभा में बुलंद किया. सिंघा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की 80 फीसदी सड़कों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम किया. कुलदीप तंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस-भाजपा का काम देखा है और जनता जानती है कि इससे प्रदेश विकास नहीं कर पा रहा है. (Kuldeep Tanwar on Himachal assembly election).