शिमलाःकम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान ने सरकार पर हमला बोला है. संजय चौहान ने कहा कि सरकार गत कई वर्षों से प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में पूरी तरह विफल रही है. प्रदेश के छात्र व अभिभावकों के संगठन लंबे समय से निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक व इनके नियमन के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहें हैं, परन्तु सरकार छात्रों व अभिभावकों को केवल कोरे आश्वासन ही दे रही है और दूसरी तरफ निजी स्कूलों को मनमानी फीस वसूली व अन्य प्रकार की मनमानी की छूट दे रही है.
छात्रों व अभिभावकों के हितों से खिलवाड़
संजन चौहान ने कहा कि पहले सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे और अब बयान दे रही है कि छात्र, अभिभावक व स्कूल प्रबन्धन आपस में मिलाकर इस विवाद को सुलझाएं. इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार निजी स्कूलों के प्रबंधन के दबाव में आकर छात्रों व अभिभावकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है.
12 से 20 प्रतिशत तक फीस में वृद्धि
सरकार के इस लचर रवैये के कारण आज कई स्कूल मनमानी फीस व सभी चार्जेज के लिए दबाव बना रहे हैं. इनमें से कुछ स्कूल व संस्थान तो छात्रों व अभिभावकों को प्रताड़ित भी कर रहे हैं. अधिकांश स्कूलों ने आगामी वर्ष की फीस में भी बिना किसी से चर्चा कर ही 12 से 20 प्रतिशत तक फीस में वृद्धि कर दी है जो कि बिल्कुल गलत है.