शिमला:हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान माकपा विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है और सरकार पीने के पानी का निजीकरण कर रही है.
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों का मामला सदन में उठाया और सरकार पर इन पदों को न भरने के आरोप भी लगाए. सिंघा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 32 फीसदी, फार्मासिस्ट के 52 फीसदी, नर्सो के 64 फीसदी पद खाली हैं, जबकि बिजली विभाग में 64 फीसदी जेई और टी मेट के 81 फीसदी खाली पड़े हुए हैं.