शिमला:हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से शिमला नगर निगम के दाे वार्डों में दोबारा डिलिमिटेशन के निर्देश के बाद माकपा ने सरकार पर निशाना साधा है. शिमला में पत्रकाराें से बात करते हुए माकपा के सचिव और पूर्व मेयर संजय चाैहान ने कहा कि पार्टी ने पहले ही वार्डों के पुर्नेसीमांकन काे 34 से 41 बनाने काे लेकर सवाल उठाए थे. बीजेपी ने हार के डर से वार्डो के अंदर तोड़फोड़ की, अब जब वार्डों की चुनौती (नाभा, समरहिल) याचिका को मंजूर किया गया है, सरकार काे इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर माकपा की मांग, फिर से हो वार्डों का डिलिमिटेशन - Sanjay Chauhan CPIM
हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से शिमला नगर निगम (Shimla MC Election) के दाे वार्डों में दोबारा डिलिमिटेशन के निर्देश के बाद माकपा ने सरकार पर निशाना साधा है. माकपा के सचिव और पूर्व मेयर संजय चाैहान ने कहा कि सरकार असंवैधानिक काम कर रही है, सभी वार्डाें काे एक बराबर बांटना चाहिए था.
माकपा के सचिव संजय चाैहान
यही नहीं, चुनाव में देरी हाेने के लिए भी जनता से माफी मांगनी चाहिए. सरकार असंवैधानिक काम कर रही है, सभी वार्डाें काे एक बराबर बांटना चाहिए था. सरकार पार्टी सिंबल पर चुनाव इसलिए नहीं करवाना चाहती क्योंकि उसे हार का डर सता रहा है, यह बिल्कुल भी लोकतांत्रिक नहीं है. उन्हाेंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह सब कर रही है.
ये भी पढ़ें:नगर निगम शिमला की चुनाव प्रक्रिया पर रोक, हाइकोर्ट ने दिए पुनर्सीमांकन के आदेश