हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला नगर निगम ने पेश किया 297 करोड़ का बजट, माकपा-कांग्रेस ने बताया निराशाजनक - कांग्रेस

शिमला नगर निगम ने आज 297 करोड़ का बजट पेश किया है जिसे माकपा और कांग्रेस ने फ्लॉप बताया है.

कांग्रेस पार्षद सिमी नंदा और माकपा पार्षद शैली.

By

Published : Feb 21, 2019, 8:37 PM IST

शिमलाः नगर निगम शिमला के बजट को माकपा व कांग्रेस ने आंकड़ों का बजट बताया है. माकपा समर्थित पार्षद शैली ने बताया कि बजट में नया कुछ भी नहीं है. बजट में 2017 की नीतियों को ही दर्शाया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में नया टाउन हॉल बनाने की बात कही गई है, जबकि जो अपना टाऊन हाल था वो तो संभाला नहीं गया और नए टाऊन हॉल बनाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट में नई पानी की स्कीम कुछ नहीं है और ये बजट पूरी तरह से फ्लॉप है.

कांग्रेस पार्षद सिमी नंदा और माकपा पार्षद शैली.

वहीं, कांग्रेस समर्थित पार्षद सिमी नंदा ने कहा कि बजट निराशाजनक है. बजट में कोई नया प्रावधान नहीं है और बजट में युवाओं को नशे से बचाने के लिए कुछ भी नही है. उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए कोई प्रावधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details