शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. देश में मंगलवार को 30 हजार कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30 हजार 549 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 422 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 25 हजार 195 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 हजार 887 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 04 हजार 958 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 17 लाख 26 हजार 507 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 47,12,94,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. टीकाकरण की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोविड टीके की 61,09,587 खुराक दी गई और अब तक कुल 47,85,44,114 खुराक दी जा चुकी है.