शिमला: प्रदेश में सोमवार यानि आज से 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Teenagers Vaccination in shimla) लगाई जा रही है. राजधानी शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 84 सेंटर बनाये हैं. वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों में बच्चे सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 बजे के बाद ही सेंटर पर पहुंची. टीकाकरण देर से शुरू होने के बाद भी किशोरों में उत्साह कम नहीं हुआ.
शिमला शहर के संजौली में 11 बजे के बाद चिन्हित स्कूल में वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) शुरू हुआ. वैक्सीनेशन के लिए स्कूल पहुंच रहे 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए स्कूल की तरफ से भी इंतजाम किए गए थे. वहीं, वैक्सीन लगवाने आए किशोरों का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें आज वैक्सीन लगाई जा रही है. अब वह भी सुरक्षित हो जाएंगे. कोरोना के इस संकट में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि संक्रमण न फैले इस लिए स्कूल बंद थे और पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन अब उनकी यह परेशानी वैक्सीनेशन के बाद दूर हो जाएगी.