शिमला:हिमाचल में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव केस का आकंड़ा 500 पार (COVID UPDATE OF HIMACHAL) रहा. मंगलवार को कोरोना के 616 मामले सामने आए हैं. वहीं, सोमवार को यह आंकड़ा 564 रहा था. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले 184 कांगड़ा में निकले. वहीं, दूसरे नंबर पर राजधानी शिमला में 91 कोरोना संक्रमित केस आए. तीसरे नंबर पर मंडी में 89 केस रिकार्ड किए गए.
COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार , कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले - शिमला में कोरोना
हिमाचल में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव केस का आकंड़ा 500 पार (COVID UPDATE OF HIMACHAL) रहा.सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले 184 कांगड़ा में निकले. वहीं, दूसरे नंबर पर राजधानी शिमला में 91 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस:हिमाचल में अब तक 2 लाख 91 हजार 086 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 83 हजार 999 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 2,939हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 4129 तक पहुंच चुका है.
5 की मौत :स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में 11 जुलाई से लेकर अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.11 जुलाई को 244 मामले सामने आए और एक की मौत हो गई. वहीं, 12 जुलाई की बात की जाए तो 356 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 13 जुलाई को 258 केस तो 14 जुलाई को 422 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी दिन एक की मौत भी कोरोना के चलते हो गई. 15 जुलाई को 2 लोगों की मौत हुई और 438 नए केस दर्ज हुए. 16 जुलाई को 428 नए कोरोना केस सामने आए और एक की मौत हो गई. वहीं, 17 जुलाई को सबसे कम 125 कोरोना के मामले सामने आए. 17 जुलाई को 48 मामले सामने आए वहीं, 18 जुलाई को 564 मामले सामने आए हैं. वहीं, 19 जुलाई को आंकड़ा 616 हो गया.
जिला | नए केस | कुल एक्टिव केस |
बिलासपुर | 30 | 107 |
चंबा | 59 | 417 |
हमीरपुर | 38 | 206 |
कांगड़ा | 185 | 695 |
किन्नौर | 10 | 54 |
कुल्लू | 21 | 174 |
लाहौल-स्पीति | 7 | 33 |
मंडी | 89 | 389 |
शिमला | 91 | 445 |
सिरमौर | 48 | 245 |
सोलन | 18 | 121 |
ऊना | 21 | 93 |
कुल केस | 616 | 2939 |