शिमला:हिमाचल में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Department covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में रविवार को पिछले 6 दिनों के मुकाबले 125नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, लेकिन एक सप्ताह की बात की जाए तो यह आंकडा़ 2 हजार के पार हो गया. वहीं, मौतों की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हो गई.
एक सप्ताह में 5 की मौत :स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में एक सप्ताह में 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं,5 लोगों की जान गई. 11 जुलाई को 244 मामले सामने आए और एक की मौत हो गई. वहीं, 12 जुलाई की बात की जाए तो 356 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 13 जुलाई को 258 केस तो 14 जुलाई को 422 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी दिन एक की मौत भी कोरोना के चलते हो गई. 15 जुलाई को 2 लोगों की मौत हुई और 438 नए केस दर्ज हुए. 16 जुलाई को 428 नए कोरोना केस सामने आए और एक की मौत हो गई. वहीं, 17 जुलाई को सबसे कम 125 कोरोना के मामले सामने आए.
कभी चंबा कभी कांगड़ा आगे :प्रदेश के सबसे बडे़ जिले कांगड़ा और चंबा में सबसे ज्यादा एक सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए. कभी चंबा तो कभी कांगड़ा कोरोना संक्रमितों के मामलों में आगे रहा. 11 जुलाई को चंबा में 45,कांगड़ा में 53 मामले सामने आए. वहीं, 12 जुलाई को चंबा में 96 तो कांगड़ा में 98 संक्रमित मिले. 13 जुलाई की बात की जाए तो चंबा में 80 और कांगड़ा में 66 लोग कोरोना संक्रमित हुए. वहीं, 14 जुलाई को यह आंकड़ा चंबा में 67 और कांगड़ा में 127 रहा, जबकि 15 जुलाई को चंबा में 74 और कांगड़ा में 92 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. वहीं, 16 जुलाई को चंबा में 51 और कांगड़ा में 110 तक आंकड़ा पहुंच गया. रविवार यानि 17 जुलाई को को आंकड़ों में कमी आई. चंबा में 26 और कांगड़ा में 22 लोग संक्रमित पाए गए. दोनों जिलों में कुल 1,007 मामले सामने आए हैं.