हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID UPDATE OF HP: शनिवार को 6 लोगों की मौत, 20 दिनों में 140 लोगों की गई जान - Corona Active Cases in Himachal

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी 6 लोगों की (corona cases in himachal) कोरोना से मौत हुई है. हिमाचल में आज तक 4015 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7100 लोगों की कोरोना जांच की गई.

COVID UPDATE OF HP
COVID UPDATE OF HP

By

Published : Feb 5, 2022, 9:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में शनिवार को भी 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मृतकों में हमीरपुर के 87 वर्षीय, कांगड़ा के 65 व 44 वर्षीय, शिमला के 62 वर्षीय व्यक्ति, मंडी की 78 साल और 75 साल की महिला शामिल है.

हिमाचल प्रदेश में 20 दिनों में 140 लोगों की जान कोरोना से संक्रमित (corona cases in himachal) होने के बाद गई है. प्रदेश में अब तक 4015 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं, आज 650 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज 1546 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं. हिमाचल में एक्टिव केस (Corona Active Cases in Himachal) की संख्या 6637 पहुंच गई है. प्रदेश में आज दिन तक कोरोना के दो लाख 76 हजार 146 लोग कोरोना संक्रमित गए हैं. जिसमें से दो लाख 65 हजार 475 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं.

हिमाचल में आज तक 4015 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7100 लोगों की कोरोना जांच की गई. प्रदेश में तीन सप्ताह बाद कोरोना की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम हुई है. यह राहत की बात है, लेकिन कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े डराने वाले हैं.

प्रदेश के किस जिले से कितने मामले:हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिले में 168 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही मंडी में 107 लोग, हमीरपुर में 93, बिलासपुर में 56, चंबा में 41, सोलन में 64, ऊना में 25, सिरमौर में 39, शिमला में 32, किन्नौर में 4 और लाहौल स्पीति जिले में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Parenting: कोरोना काल में ऐसे करें Baby Care...

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details