शिमला: भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई. देश में लगातार पिछले पांच दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले तीन लाख से अधिक सामने आ रहे थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 614 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई. देश में अभी 22,36,842 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.62 प्रतिशत है.
मंत्रालय द्वारा मंगलवारसुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 162.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1026 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,260 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,936 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 63 हजार 213 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 45 हजार 890 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 13,260 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 10 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 197 मामले कांगड़ा में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 87, चंबा में 34, हमीरपुर में 107, कांगड़ा में 197, किन्नौर में 7, कुल्लू में 37, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 129, शिमला में 90, सिरमौर में 125, सोलन में 158 और ऊना में 54 नए मामले सामने आए हैं.