शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रविवार को 7 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मासूम के अलावा मृतकों में कांगड़ा के 52 वर्षीय व्यक्ति और कुल्लू की 78 साल की महिला शामिल है. प्रदेश में अब तक 4065 लोगों की जान कोरोना से संक्रमित होने के बाद चली गई है. कोरोना की तीसरी लहर में 50 दिनों में 209 लोगों की मौत हो गई है.
अवकाश के कारण रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच को बिल्कुल निचले स्तर पर ला दिया है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर में मात्र 2776 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 163 नए संक्रमित मिले है. यानी संक्रमण दर 5.87 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है. बीते एक सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है, जबकि जनवरी के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में यह 15 से 25 प्रतिशत के बीच चल रहा था.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले-रविवार को 338 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद एक्टिव केस 3808 रह गए हैं. कांगड़ा इकलौता जिला ऐसा है जहां 500 से ज्यादा एक्टिव केस बचे हैं, जबकि लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में 50 से कम एक्टिव केस रह गए हैं. इन दोनों जिलों में आज एक भी नया केस नहीं मिला है, जबकि ऊना, सिरमौर और चंबा में 10 से कम नए केस मिले है. प्रदेश में नए मामले जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना से मौतें नहीं रुक रही है.