शिमला:देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामलों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 30,773 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, 309 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि राहत की बात यह है कि 38,945 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 48 हजार 162 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 44 हजार 838 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 32 हजार 158 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:मंडी में तीन लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत...एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 140 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,634 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 16 हजार 906 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 11 हजार 694 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,562 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन में अजय श्रीवास्तव करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 19 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 33,66,505 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,49,560 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 39 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 3,601 लोगों के सैंपल लिए गए. बता दें कि, प्रदेश में अब तक 78,30,733 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. जिसमें 56,14,837 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 22,15,896 को दोसरी डोज दी गई है. एक दिन में 8,764 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.
ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ भागी महिला ने पति के घर आने के लिए खड्ड में फेंक दी जुड़वा बच्चियां, मामला दर्ज