हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 31 हजार से ज्यादा नए मामले, हिमाचल में अब तक 3602 लोगों की मौत - third wave of corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 31,222 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 290 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना के 179 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,602 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Sep 7, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:56 PM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज दी गई. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 191 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,602 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 14 हजार 911 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 09 हजार 610 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,682 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज भी सबको लगा दी जाएगी: CM जयराम

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 32,60,732 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 30,45,740 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 81 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,906 लोगों के सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें:स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा हिम के आंचल हिमाचल का सूखा, जनजातीय इलाकों के ग्लेशियर्स पर होगा काम

ये भी पढ़ें:जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details