शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज दी गई. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 191 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,602 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 14 हजार 911 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 09 हजार 610 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,682 हो गए हैं.