शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 25,072 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,24,49,306 हो गई. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है.
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 389 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,558 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 11 हजार 979 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 06 हजार 366 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,030 हो गए हैं.