शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 35,178 नए कोरोना केस आए हैं और वहीं 440 संक्रमितों की जान चली गई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 37,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 32 हजार 519 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 67 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. केरल में अभी तक कुल 37 लाख 3 हजार 578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 261 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 230 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 10 हजार 980 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 04 हजार 681 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,733 हो गए हैं.