शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामले में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 25,166 नए मामलों सामने आए हैं, जो पिछले 154 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. इसके साथ ही नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,22,50,679 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 437 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए हैं. रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत हो गई है. भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ ही अब तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 284 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,541 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 10 हजार 719 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 04 हजार 451 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,705 हो गए हैं.