शिमला:देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 38,667 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 478 मौतें हुई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 है, जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 3,87,673 है. वहीं 3,13,38,088 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 4,30,732 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 63,80,937 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53,61,89,903 हुआ. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.45% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 284 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 संक्रमित की मौत हुई है. आज 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,529 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 09 हजार 961 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 03 हजार 576 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 28 सौ से ज्यादा हो गए हैं. अभी प्रदेश में 2,835 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 30,21,859 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 28,11,819 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें:केंद्र में नरेंद्र सरकार, पीएम के दूसरे घर हिमाचल में 1994 से रेणुका डैम प्रोजेक्ट का इंतजार