शिमला: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 40,120 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 585 मौतें हुई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का की संख्या 3,21,17,826 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 585 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.46% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.04% है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,31,574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 हुआ.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 333 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,528 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 09 हजार 677 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 03 हजार 379 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 27 सौ से ज्यादा हो गए हैं. अभी प्रदेश में 2,748 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 30,09,133 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 27,98,933 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 300 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बच्चे आ रहे हैं कोरोना की चपेट में, क्या यह तीसरी लहर की दस्तक है ?